Tevar Times
Online Hindi News Portal

अर्जुनपुर पुल को लेकर सत्ता पक्ष के दबाव में लिखा  आंदोलनकारियों पर झूठा मुकदमा: राजवर्धन सिंह “राजू”

0
  • आंदोलन को लेकर सैकड़ा से अधिक लोगों पर दर्जी किया गया है मुकदमा
हरपालपुर (हरदोई)। हरपालपुर कटियारी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बड़ागांव-अर्जुनपुर रामगंगा नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर निरंतर प्रयासरत अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों पर मुकदमा लिखे जाने को संस्था के पदाधिकारियों ने आंदोलन को कुचलने की साजिश के तहत सत्ता पक्ष के दबाव में लिया गया फैसला बताया है।
सोमवार को स्थानीय कस्बे में पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रताप पांडेय के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष विष्णु नारायण दीक्षित,महासचिव प्रमोद तिवारी व धरना प्रदर्शन के संयोजक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि आंदोलन को लेकर 15 दिन पूर्व जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी सवायजपुर, प्रभारी निरीक्षक एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई को रजिस्टर्ड डाक से सूचना भेजी गई थी।
इसके अलावा 12 फरवरी को लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। इस संबंध में 20 फरवरी को समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू के हररदोई स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई थी। पदाधिकारियों ने बताया कि थाना इंचार्ज लोनार और चौकी प्रभारी सवायजपुर ने भी संस्था के अध्यक्ष विष्णु नारायण दीक्षित व महासचिव प्रमोद तिवारी से मोबाइल पर कई चरणों में आंदोलन को लेकर वार्ता भी की थी।
पदाधिकारियों ने कहा धरना प्रदर्शन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। परंतु राजनीतिक विद्वेष एवं सत्ता पक्ष के दबाव में एक षड्यंत्र के तहत लोनार थाना पुलिस ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों के खिलाफ झूठा अभियोग पंजीकृत कर लिया। सत्ता पक्ष ने झूठा मुकदमा दर्ज कराकर लोकतंत्र को कलंकित करने के साथ जन भावनाओं को आहत किया है।
पुल निर्माण को लेकर समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने बताया है कि पुल को लेकर हमें चाहे अपनी जान की बाजी क्यों नहीं लगाने पड़े हम आपना कदम पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि जो सत्ताधारी के नेता झूठा मुकदमा लिखवा रहे हैं उन्हें जनता 5 साल बाद भूतपूर्व के नाम से जानेगी उन्होंने कहा कि  खसौरा गांव  में  हु इस जनसभा में  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने जनता को भरोसा दिलाया था कि  जनवरी माह के अंत तक पुल का  शिलान्यास हो जाएगा  लेकिन  यह  वादा भी उप मुख्यमंत्री का  झूठा  निकला इस पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक भाजपा हाईकमान से की जाएगी। इस मौके पर अरविंद मिश्रा, मन्नूलाल पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More