Tevar Times
Online Hindi News Portal

ओयो ने लखनऊ में लाॅन्च किया अपना ब्राण्ड टाउनहाउस

0
● ‘फ्रेंडली नेबरहुड होटल’ की अवधारणा पर आधारित ओयो टाउनहाउस होटल, होम, मर्चेन्डाइज़ स्टोर और कैफे़ का अनूठा संयोजन है
● लखनऊ में ओयो टाउनहाउस 096, हर स्थान पर परफेक्ट लिविंग स्पेस उपलब्ध कराने की ओयो की प्रतिबद्धता को सशक्त बनाता है
● ओयो टाउनहाउस 096 का उद्घाटन श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, पर्यटन, उत्तरप्रदेश सरकार तथा महासचिव, उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, श्री शिवपाल सिंह, विशेष सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक, उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और अंकित टंडन, चीफ़ आॅपरेटिंग आॅफिसर, आॅपरेटेड बिज़नेस, ओयो होटल्स एण्ड होम्स की मौजूदगी में किया गया।
● अपनी विस्तार योजनाओं के तहत ओयो 2019 तक 400-500 नए टाउनहाउस खोलेगी
लखनऊ। दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया में लीज़्ड एवं फ्रेंचाइज़्ड होटल्स, होम्स एवं क्वालिटी स्पेसेज़ की सबसे तेज़ी से विकसित होती चेन ओयो ने लखनऊ में अपनी मिड-मार्केट पेशकश ‘टाउनहाउस’ के लाॅन्च का ऐलान किया है। ओयो ने 2019 तक शहर में 4000 नए कमरे तथा विभिन्न क्षेत्रों में 500 टाउनहाउस खोलने की विस्तार योजनाओं के तहत यह लाॅन्च किया है।
22 कमरों वाली यह प्राॅपर्टी ओयो टाउनहाउस 096 लोहिया पार्क रोड़, विपुल खंड 3, विजय खंड 2, गोमती नगर में स्थित है और इसका उद्घाटन श्री अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, पर्यटन, उत्तरप्रदेश सरकार तथा महासचिव, उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, श्री शिव पाल सिंह, विशेष सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक, उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और अंकित टंडन, चीफ़ आॅपरेटिंग आॅफिसर, आॅपरेटेड बिज़नेस, ओयो होटल्स एण्ड होम्स की मौजूदगी में किया गया।

उद्घाटन समारोह पर बात करते हुए अंकित टंडन, चीफ़ आॅपरेटिंग आॅफिसर, आॅपरेटेड बिज़नेस, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘लखनऊ में हमारी प्राॅपर्टीज़ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम अपनी मिड-मार्केट पेशकश-ओयो टाउनहाउस को शहर में लाॅन्च करने जा रहे हैं। इस ब्राण्ड के माध्यम से हम आज के युवाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें हाॅस्पिटेलिटी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो सुविधाजनक, आरामदायक एवं पैसा-वसूल सेवाओं की उम्मीद रखते हैं।
इसीलिए हम आधुनिक तकनीक एवं डिज़ाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए प्राॅपर्टी को इस तरह से डिज़ाइन करते हैं कि यहां हर छोटी से छोटी चीज़ पर ध्यान दिया जाए जैसे हाई-स्पीड इंटरनेट, व्हाईटबोर्ड, फ्री प्रिंटर, बिज़नेस सेवाएं, मैगज़ीन, नेटफ्लिक्स, किंडल, 24ग7किचन ताकि आज की पीढ़ी के यात्रियों को वो हर आज़ादी मिले जो वे चाहते हैं। हमें विभिन्न क्षेत्रों में अपने टाउनहाउस होटलों के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, हमारे 80 फीसदी से अधिक मेहमानों ने अपने स्टे के बाद हमें सर्वोच्च रेटिंग दी है।’’
इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, पर्यटन, उत्तरप्रदेश सरकार एवं महानिदेशक, उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने कहा, ‘‘हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश सरकार प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, आगरा, बुंदेलखंड, बौद्ध सर्किट, सूफ़ी सर्किट, दुधवा, इको-टूरिज़्म सर्किट सहित राज्य में विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तरप्रदेश देश का सबसे पसंदीदा गंतव्य होगा और इसीलिए सरकार प्रदेश की राजधानी में गुणवत्तापूर्ण, किफ़ायती अकाॅमोडेशन सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहती है।
हम ओयो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं, जो इस टाउनहाउस के साथ शहर और राज्य में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है।’’ आज के यात्रियों की ज़रूरतों के अनुरूप ओयो टाउनहाउस दशकों पुराने होटल उद्योग में बदलाव लाई है, जहां पुराने सिस्टम की जगह आधुनिक तकनीकों और सेवाओं ने ले ली है। इस कैटेगरी के मेहमानों को किफ़ायती दरों पर उच्च गुणवत्ता का अनुभव प्रदान करने के लिए ब्रेकफास्ट मैन्यू से लेकर बुकिंग प्रक्रिया तक ओयो टाउनहाउस से जुड़ी हर चीज़ में बदलाव लाए गए हैं। हाल ही में जारी रेडसीयर रिपोर्ट भी इस बात की पुष्टि करती है, जिसके अनुसार मिड-मार्केट होटल सेगमेन्ट में ओयो टाउनहाउस शानदार परफोर्मेन्स दे रही है।
जहां एक ओर इसकी आॅक्यूपेन्सी 90 फीसदी है वहीं दूसरी ओर 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने दोबारा स्टे के लिए ओयो टाउनहाउस को चुना है। आदित्य घोष, चीफ़ एक्ज़क्टिव आॅफिसर, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, भारत और दक्षिणी एशिया ने कहा, ‘‘लखनऊ ओयो की योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते शहरों में से एक है। साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं, ऐसे में इस शहर में ओयो के विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि लखनऊ के उपभोक्ता ओयो टाउनहाउस कैटेगरी को खूब पसंद करेंगे।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More