Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट का महासम्मेलन आयोजित हुआ

0
लखनऊ। यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट का महासम्मेलन राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माo नरेश उत्तम पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष स0पा0 वा माo अब्दुल समद इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष यूoआईoएफo विशिष्ट अतिथि के रूप में माoरामअवध यादव जी सदस्य विधान परिषद व जावेद इकबाल मंसूरी,पूर्व राज्यमंत्री उपस्थित रहे।
जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष,कैसर जमाल इदरीसी ने किया। अपने सम्बोधन में आए हुए अतिथियों का व इदरीसी बिरादरी का स्वागत किया व धन्यवाद दिया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह का सम्मेलन आयोजित होना चाहिए। जिससे समाज को दशा व दिशा मिल सके और उन्होंने आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में हाजी समद इदरीसी ने कहा कि इदरीसी बिरादरी की एक जुटता से यह साबित होता है कि इदरीसी समाज को आगे बढ़ने से पूरा योगदान मिलेगा। विशिष्ट अतिथि माo श्री रामअवध यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जिस तरह से इदरीसी  समाज इकट्ठा हुआ है आगे चलकर यह समाज काफी तरक्की करेगा और कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में जावेद इकबाल पूर्व मंत्री व उम्मेद पहवान इदरीसी, हाजी शमीम इदरीसी, नसीर इदरीसी राष्ट्रीय प्रवक्ता यूoआईoएफo व डॉ. फहद राजपूत इदरीसी व अब्दुल हमीद इदरीसी व अबू बकर इदरीसी ने सम्बोधित किया और कहा की एक जुटता से ही समाज को शिक्षा से ही समाज को शिक्षित व संगठित होगा जिससे समाज व राष्ट्र मजबूत होगा। मुख्य रूप से अब्दुल सलाम इदरीसी,जमील आलम इदरीसी, अब्दुल रहमान इदरीसी,कलीम इदरीसी,तस्लीम इदरीसी, वसीम इदरीसी व समस्त इदरीसीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More