लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी‘ ने आज अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कनवेंशन सेन्टर, लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 419.69 करोड़ रूपये की लागत से 35 परियोजनाओं तथा 4.06 करोड़ रूपये की लागत से 02 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इसके साथ ही उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज बदायूॅ 300 बेड का हास्पिटल, टाईप-3 के 32 आवास, टाईप-5 के 04 आवास तथा प्रधानाचार्य आवास तथा राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर में गर्ल्स हॉस्टल, व्बॉज हॉस्टल, लाइबरेरी, इन्टर्न मेल हास्टल, इन्टर्न फिमेल हास्टल, सब स्टेशन, मोर्चरी, पी0आर0ए0, सिनियर रेजी हॉस्टल, जूनियर रेजी0 हॉस्टल, ओ0टी0 ब्लॉक, नर्सेज हॉस्टल, गेस्ट हाउस परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
