Tevar Times
Online Hindi News Portal

मोबाइल टावर में लगी आग से तीन मंजिला मकान जल कर खाक

0
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मंगलवार को तीमंजिला मकान की छत पर स्थापित मोबाइल टावर में आग लग गयी। इसके बाद आग टावर में लगे केबिल के जरिए तीसरी मंजिल पर रखे डीजल के स्टाक को अपनी जद में लिया। बाद में आग की भयावहता में पूरा मकान आ गया। आग विभीषिका में मोबाइल टावर, जननेटर और पूरी फर्नीचर की दुकान खाक हो गयी। आग मधुमक्खियों का छत्ता जलाने की वजह से लगी। यह इतनी भीषण थी कि मिर्जापुर के साथ निजी अग्निशमन की गाडियां मंगानी पड़ी।
आग इतनी भीषण थी कि धुंए का उठता गुब्बार पूरे नगर को अपनी चपेट में ले लिया। आससपास के मकानों को खाली करा लिया गया। घटना की खबर लगते ही अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर, क्षेत्राधिकारी और नगर अधिकारी गोपीगंज पहुंच गए। इस दौरान कई थानों की फोर्स बुलायी गयी। तीन घंटे की अधिक मशक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज नगर के सदर मोहाल निवासी किशन लाल उमर वैश्य के मकान में आग लगी। आग की तबाही और उसकी विभीषिका को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग घरों से ज्वलशील पदार्थ और गैस सिलेंडर भी बाहर निकलवा लिए हैं। जिस तिमंजिला मकान में यह आग लगी उसकी छत पर मोबाइल टावर स्थापित है। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें और निकलता धुंआ पूरे नगर को अपनी जद में ले लिया।
फर्नीचर की दुकान होने से धुएं का गुब्बार पूरे आसमान में छा गया है। आग की लपटों से बचने के लिए एक बंदर के फादने से हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसकी जद में आने से आटो को नुकसान हुआ है। जबकि बंदर की मौत हो गयी। स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य चैराहे की घटना होने से राजमार्ग पर भी जाम लग गया। अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है लेकिन लाखों की क्षति का अनुमान हो सकता है। नगर के लोगों ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More