Tevar Times
Online Hindi News Portal

सलमान और विनय की भाषा के मूल में कांग्रेस का गलत डीएनए शामिल: भाजपा

0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए अमर्यादित भाषा के लिए फर्रूखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद तथा कैसरगंज लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनय पाण्डेय पर मुकदमा पंजीकृत करके कठोरतम कार्यवाही की मांग की।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी हार की बौखलाहट में मर्यादा भूल चुके हैं और वह मुख्यमंत्री के साथ ही भारतीय संस्कृति के संवाहक गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर का भी अपमान कर रहे है। ऐसी भाषा के मूल में कांग्रेस का गलत डीएनए शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस प्रत्याशी सरेआम अमर्यादित और अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योगी जी पर दिये गए अभद्र बयान न सिर्फ भाजपा पर हमला है बल्कि कांग्रेस द्वारा सोच समझकर संत परम्परा पर भी हमला किया गया है। कांग्रेस सत्ता के लालच में इतनी अंधी हो चुकी है कि वह मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण में भारतीय सांस्कृतिक प्रतिमानों पर भी प्रहार करने से बाज नहीं आ रही है।
राठौर ने कहा कि कांग्रेसी देश के अभिशाप हैं और गांधी परिवार की गुलामी करते-करते वह अपने भाषणों में खुद को बाप समझने का दम्भ पाले है। जबकि लोकतंत्र में माई-बाप तो सिर्फ जनता होती है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद गौशालाओं में बहस करना चाहते हैं तो जरूर आयें।
लेकिन योगी राज में गौकशी करने वाले न बख्शे गए है और न ही बख्शे जाएगें। भाजपा स्वस्थ लोकतंत्र में स्वस्थ बहस करने के लिए हर जगह तैयार है। राठौर ने कहा कि काग्रेस की अभद्र भाषा और निकृष्ट सोच भारतीय लोकतंत्र, भारतीय राजनीति, भारतीय परम्परा और भारतीय मानदण्डों पर सीधा हमला है, इस हमले के विरोध में जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इसी आचरण से देश कांग्रेस मुक्त होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद व विनय पाण्डेय पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत कर कठोरतम कार्यवाही की जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More