ऐक्टर सुनील शेट्टी द्वारा संचालित संस्था मातृशक्ति द्वारा आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ: कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प का आयोजन समाजसेविका मधुलीका अग्रवाल एवम जर्नलिस्ट स्पर्श दीक्षित की अगुवाई में 529/228-सी रहीमनगर महानगर में प्रातः 10 से दोपहर 2 के बीच किया गया।
इस कार्यक्रम में अनेकों मरीजों को विभिन्न डाक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ परामर्श दिये गये व उन सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गयी।